जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्य नारायण सूरी जी का प्रवास सीहोर जिले में
माननीय सूर्यनारायण सूरी जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा बताया गया की
धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से डीलिस्ट करने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच लगातार कार्य कर रहा है जिला रैलियों के माध्यम से जनजाति सुरक्षा मंच ने जन जागरण शुरू किया उसके बाद राजधानी में डीलिस्टिंग रैली की अभी माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड के माध्यम से दी डिलिस्टिंग विषय को लेकर अवगत कराया जा रहा है अधिक से अधिक जनजाति समाज पत्र लिखकर माननीय प्रधानमंत्री जी को 75 वर्ष से लंबित कानून में संशोधन हो इस क्रम में ग्राम सेमलघाटा, बिलखेड़ा जिला सीहोर मध्यभारत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी दिल्ली अनुच्छेद 342 को 341 के समान किया जाने हेतु 60 पोस्टकार्ड लिखे गए कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश अहोरिया, इमरत बारेला, शांतिलाल बारेला अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment