महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी नारी सम्मान योजना-शशांक सक्सेना - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 12, 2023

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी नारी सम्मान योजना-शशांक सक्सेना

 

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी नारी सम्मान योजना-शशांक सक्सेना




सीहोर गांव शहर में कांग्रेसियों द्वारा नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ गांव गांव पहुंचकर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने के साथ ही आवेदन फार्म भरवा रहे हैं। बुधवार को विधानसभा के ग्राम मगरखेडा, रामपलारी, धोबीखेडी में सक्सेना समर्थकों ने कैंप लगाकर ग्रामीण महिलाओं के नारी सम्मान योजना आवेदन फार्म भरे। कैंप में पांच सो से अधिक महिलाओं के आवेदन जमा किए गए।  सक्सेना ने बताया कि भाजपा सरकार में मंहगाई ने आमजन की कमरतोड दी है हालात यह हैं कि लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, दैनिक जरूरतों की वस्तुएं इतनी मंहगी हैं कि परिवार संचालन करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है बचत के नाम पर आज कुछ नहीं है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं, कमलनाथ प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाना चाहते हैं, इसलिए वह नारी सम्मान योजना लेकर आए हैं, सस्ती रसोई गैस और महिलाओं को 1500 रूपए हर महीने मिलेंगे। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। योजना उनके जीवन में परिवर्तन लेकर आएगी। महिलाओं के पास बचत होगी और उनका आत्मविश्वास बढेगा, वह अपने निर्णय खुद ले सकेंगी।

जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने बताया कि उनकी टीम और उन्होंने संकल्प लिया है कि विधानसभा के हर गांव, हर बूथ, हर घर तक पहुंचकर वह नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरवाएंगे। प्रतिदिन पांच ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन भरे जा रहे हैं। बताया कि गांवों में योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है और सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है, ग्रामीणजन पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योकि वह कमलनाथ को अपना नेता मान चुके हैं। ग्राम छापरीकलां, खजूरी, बिजोरी, कोडियाछितू, सेमलीखुर्द, जाखाखेडी,मानुपरा, राजूखेडी, बिजोरी, मोलगा, जानपुरबाबडिया, रोला, शेखपुरा, निपानियां, धोबीखेडी, मोहाली सहित कई गांवों में शिविर लगाए जा चुके हैं। बताया कि प्रतिदिन गांवों में नारी सम्मान कैंप लगाएं जा रहे हैं, अभियान सतत जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages