हर दिल ध्यान हर दिन ध्यानमन को स्वस्थ्य करता है ध्यान एवं योगम.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड
सीहोर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेससंस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास काप्रशिक्षण विकासखंड सीहोर के ग्राम पंचायतधनखेड़ी, कचनारिया, शेखपुरा, निपानिया कला, इमलीखेड़ा, सगोनी, उलझावन, भोजनगर, मुल्लानी, सोंडा, लालाखेड़ी एवं जताखेड़ा के ग्रामों में श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षकद्वारा विकासखंड सीहोर के 12 ग्रामों 400 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कहा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस परहोने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन कीजानकारी प्रदान की । प्रशिक्षक बहन आरती सक्सेना, नंदिनी वेंकटरमन, वेंकटेराव द्वारा प्रशिक्षण देते हुए कहा जिसतरह हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करते हैं उसी तरह मन को स्वस्थ रखने केलिए ध्यान करना आवश्यक है उक्त बात हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों ने कही वहध्यान एवं योग शिविर के सिटिंग जानकारी दे रहे थे। म.प्र. जन अभियान परिषदविकासखंड सीहोर के सेक्टर में प्रथम चरण का ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन कियागया। इस कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि नरेश गिर, प्रशिक्षक सहयोगी रत्नेश शैव, हर्षित पुरोहित, संदीप अवस्थी, ज्योति बैद्य, लोकेंद्र राठौर, रूपबती पूर्ति, लोकेंद्र राठौर, पंकज बग्गा, रोहित परमार, श्रीयन राठौर, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि जितेन्द्र परमार, दिनेश अहोरिया, मेंटर्स रवि सोनी प्रस्फुटन समिति के सदस्य संजय बामनिया, लखन सिंह, ज्ञान सिंह, पंचायत सचिव रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही युवा, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप सेउपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment