सक्सेना समर्थकों ने भरे नारी सम्मान योजना के फार्म
नगर के वार्ड 22 और 23 में लगा कांगेस का शिविर
सीहोर। कांगे्रस की नारी सम्मान योजना को लोगों को खासा समर्थन मिल रहा है। रविवार को नगर के मंडी फ्रि गंज क्षेत्र में वार्ड 22 और 23 के लिए शशांक सक्सेना समर्थकों ने शिविर लगाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरे। सैकडों की संख्या में महिलाएं शिविर में पहुंची, जिनके नारी सम्मान योजना के फार्म कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरे। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदीप सरकार ने वार्ड की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कमलनाथ ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। शिविर में कांग्रेस नेता प्रदीप सरकार, पार्षद विवेक राठौर, पूर्व पार्षद रामप्रकाश चौधरी, एसकुमार राठौर, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद, खुशाल सिंह, बाबूलाल सूर्यवंशी, अजमेरी खान, मुकुन्दीलाल, सुरेश सूर्यवंशी, सरजू प्रसाद, हर्ष सूर्यवंशी, अंकित सूर्यवंशी, नवीन सूर्यवंशी, अभिषेक सूर्यवंशी, श्यामलाल, उदय सूर्यवंशी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment