व्यक्ति को हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहा एकात्म ध्यान अभियान - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 26, 2023

व्यक्ति को हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहा एकात्म ध्यान अभियान



 


व्यक्ति को हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहा एकात्म ध्यान अभियान 

हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद

म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास का प्रशिक्षण  विकासखंड सीहोर के ग्राम पंचायत मुंडला कला, कचनारिया, संग्रामपुर,महोडिया, शाहपुर कोडिया, कोडिया छीतू, बिजोरी, राजूखेड़ी, ढाबला, कुलासकला, कुलास खुर्द, हीरापुर  के ग्रामों   में श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक द्वारा विकासखंड के ग्रामों में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विकासखण्ड  समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर  ने कहा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षक बहन स्वाति पटेल, कृष्ण कुमार, अमेय महंत द्वारा प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ध्यान करने से हमारा मन शांत रहता है, यह हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। प्रतिदिन अपने घर परिवार में सदस्यों के साथ 30 मिनट नियमित योग एवं ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कैलाश बालोदिया सरपंच ढाबला, मनोज वर्मा सरपंच प्रीतिनिधि कूलास खुर्द, घनश्याम जांगड़े सरपंच हीरापुर,सरपंच लखन सिंह मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा, दिनेश परमार, राजमल धनगर, बिजौरी सरपंच प्रतिनिधि श्री राकेश वर्मा नेताजी, कोड़िया छीतु सरपंच प्रतिनिधि मतीन भाई, सचिव श्री रामबाबू पाटीदार, राजूखेड़ी पूर्व सरपंच चन्दन सिंह मेवाड़ा, सचिव श्याम मेवाड़ा, शिक्षक सुरेश मालवीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका,आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षक सहयोगी रत्नेश शैव, हर्षित पुरोहित, राकेश वर्मा, संदीप अवस्थी, लोकेन्द्र राठोर, पंकज बग्गा, स्वाति बग्गा, कमलेश बग्गा, रजनी राठोर, श्रीयन राठौर,  रोहित परमार, ज्ञान मिश्रा नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि जितेन्द्र परमार, प्रताप मेवाड़ा, दिनेश अहोरिया, मेंटर्स रवि सोनी प्रस्फुटन समिति के सदस्य विनीता शर्मा, राहुल मेवाड़ा, अखलेश मालवीय, आबिद खान, रवि मेवाड़ा, गोलू सोनी, राजकुमार परमार, संतोष परमार एवं पूजा मेवाड़ा के साथ ही युवा, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages