सीहोर आगमन पर कमलनाथ का राजीव गुजराती के नेतृत्व में हुआ प्रभावी स्वागत - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 11, 2023

सीहोर आगमन पर कमलनाथ का राजीव गुजराती के नेतृत्व में हुआ प्रभावी स्वागत



 


सीहोर आगमन पर  कमलनाथ का राजीव गुजराती के नेतृत्व में हुआ प्रभावी स्वागत    


 

 

 सीहोर - सीहोर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रभावी स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्थानीय इंदौर नाके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियो ने भव्य स्वागत किया। ढोल ताशे, आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा के  कमलनाथ का भव्य स्वागत सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने कमलनाथ जी को भगवान चिंतामन गणेश जी का चित्र भेट है। स्वागत के पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक प्रभावी वाहन रैली निकालकर सभा स्थल पहुचे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शमीम अहमद, ब्रजेश पटेल, मुन्नवर खान, गजराज परमार, अभिषेक त्यागी, अनिल परमार, कपिल गौर, महेंद्र पाटीदार, हरिओम सिसोदिया, मनीष मेवाड़ा, नायाब खान, यश यादव, शुभम सक्सेना, तनिश त्यागी, अनुभव सेन, सोनू विश्वकर्मा, शुर्यांश जादोन्न, राज खरे, केशव यादव, शुभम मालवीय, शुयश प्रताप सिंह, विनीत त्यागी, हरिओम वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages