सतीश राठी एवम ज्योति जैन को साहित्य अकादमी सम्मान
साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक विकास दवे ने वर्ष 2021 के साहित्यिक सम्मान घोषित कर दिए हैं। उसमें इंदौर शहर से लेखिका श्रीमती ज्योति जैन को अखिल भारतीय प्रोफेसर विष्णु कांत शास्त्री सम्मान उनकी यात्रा वृतांत पुस्तक 'यात्राओं का इंद्रधनुष' के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार एक लाख रुपए का है। साहित्यकार सतीश राठी को उनके गजल संग्रह 'कोहरे में गांव' पर प्रादेशिक दुष्यंत कुमार सम्मान घोषित किया गया है जो ₹51000 का है।
यह सम्मान अति शीघ्र एक आयोजन में भोपाल में प्रदान किए जाएंगे
स्वर्गीय शुक्ला की स्मृति में मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह आज शाम
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में आज शाम पांच बजे अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल में 'पत्रकारिता सम्मान समारोह' आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शहर के 15 वरिष्ठ पत्रकार, 20 उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार एवं 13 छायाचित्रकारों को नगद राशि एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ल, शैलेन्द्र शुक्ला एवं बनवारीलाल सोनी 'मुन्ना भैया' ने बताया कि समारोह में अतिथि सर्वश्री तुलसीराम सिलावट शंकर लालवानी, रमेश मेंदोला, जयपाल सिंह चावड़ा, सत्यनारायण सत्तन, दादू महाराज, सुभाष खंडेलवाल एवं भगवानदास गोंडाने शहर के वरिष्ठ सम्पादकों एवं पत्रकारों की स्मृति में इन मीडियाकर्मियों को सम्मानित करेंगे।कार्यक्रम सभी के लिए खुला है।



No comments:
Post a Comment