नशा एक सामाजिक बुराई है दुबे
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों की सेक्टर दोराहा की बैठक मे नशामुक्ति अभियान को लेकर ग्राम पंचायत दोराहा में आयोजित की गई।जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल से उपनिदेशक विनोद दुबे, संभागीय समन्वयक वरूण आचार्य, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, ग्राम पंचायत दोराहा सरपंच श्रीमती शहाना पठान, सरपंच प्रतिनिधि कलीम पठान, विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर एवं वरिष्ठ समाजसेवी। चिरौंजी लाल यादव उपस्थित रहे। सेक्टर दोराहा के इस कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक ने स्वागत भाषण एवं सेक्टर दौराहा में कार्यों के लक्ष्यों का विस्तार पूर्वक अतिथियों के सामने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्य अतिथि उपनिदेशक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के दुबे ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिससे नशीले पदार्थों से बचाओ के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे एवं संकल्प दिलाएंगे जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को नशीली वस्तुओं से सुरक्षा पर चर्चा की जा सके एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर सकते हैं। संभाग समन्वयक ने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर स्तरीय बैठक कर प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संगोष्ठी, बैठक, रैली आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे नशा के विरुद्ध लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो और ग्रामीणों को प्रेरित किया जा सके जिससे ग्रामीण जन आर्थिक रूप से संपन्न हो और खतरनाक बीमारियों से दूर रह सके। जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय ने जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्रामपंचायत दौराहा सरपंच ने नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के माध्यम से किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्होंने भविष्य में सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। सरपंच प्रतिनिधि कलीम पठान ने ग्राम पंचायत दोराहा को स्वच्छता के लिए समिति सदस्यों के माध्यम से ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त करने का आह्वान किया। सेक्टर प्रभारी प्रेम दांगी ने नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ा देवा ने अपने लक्ष्यों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मेंटर रवि सोनी एवं आभार ब्रजमोहन वैरागी ने किया। इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था रामकिशन जाटव प्रस्फुटन समिति से नरेश मीना, हेमराज, थान सिंह, सुमेर सिंह, राकेश शर्मा, गिरवर वैरागी, बिन्दा, गोलू ठाकुर, लाखन सिंह, जुगल दास आदि सदस्य गण उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment