बैंक से रुपये निकालने आये अधिकारी के तीन लाख रुपये हुए चोरी
बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदिया रोड किनारे संचालित सेंट्रल बैंक परिसर से एलआईसी के विकास अधिकारी को झांसा देकर अज्ञात लोगों ने चोरी को अंजाम दिया, और तीन लाख रुपये ले उड़े है। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से किए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के क्षेत्र में लूटरों की तलाश की गई और वहीं चोरों की शिनाख्त करने के लिए उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है। घटना के संबंध में पीड़ित संतोष मेश्राम ने बताया कि वह बैतूल में एलआइसी के विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है और वर्तमान वह अपने निवास पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते ही उन्होंने सेंट्रल बैंक से तीन लाख रुपये की नकद राशि निकाली के लिए बैक आया था और रुपये निकाल कर बैग के अंदर रख जैसे वह गेट से बाहर आए तो एक युवक ने कहा कि तुम्हारे शर्ट पर कुछ गन्दगी है । जिसे देखने के लिए वह पीछे झुके और धोने गए इसी दौरान उक्त युवक ने हाथ से बेग को छुड़ा लिया और एक मोटरसाइकिल में बैठकर वहां से भाग गया । उन्होंने बताया कि बेग में तीन लाख की राशि के साथ उनके अन्य दस्तावेज भी है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दे दी है और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment