सीहोर नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने किया जागरूकता कार्यकम।
यातायात नियम का पालन ने करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अति पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आज ग्राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्मालय कुरावर मे नशामुक्ति के संबंध मे जागरूकता अभियान चलाया गया व हेलमेट सीटबेल्ट पहनने के संबंध में जागरूक व प्रचार प्रसार किया गया तथा मआर.निकिता द्धारा महिला संबंधी जागरूकता के संबंध मे बताया गया उक्त नशामुक्ति अभियान अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम मे प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र छात्राए संख्या करीब 250 उपस्थित रहे है। थाने के पास जावर मे वाहन चेकिंग लगाई जाकर दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमो का पालन करने की समझाईश दी गई साथ ही नशे के दुष्प्रभावो के बारे मे बताया गया व नशे की हालत मे वाहन नही चलाने की समझाइस देते हुए यातायात नियमो का पालन नही करने वालो पर 9 चालानी कार्यवाही की जाकर 2250रू. सीएफ राशी वसूली गई है।
No comments:
Post a Comment