झाड़फूंक के चक्कर में गई महिला की जान - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 16, 2022

झाड़फूंक के चक्कर में गई महिला की जान


  झाड़फूंक के चक्कर में गई महिला की जान   


 बालाघाट जिले के कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी में कथित पंडा की झाड़फूंक के नाम पर की गई पिटाई से बीमार महिला की मौत का मामला सामने आया है ।  परिजनों के मुताबिक किसी ने महिला पर भूत प्रेत की छाया होना बताया था इसी के चलते किसी पंडा  से इलाज कराने की सलाह दी जहां दो पंडों ने रात्रि में भूत- प्रेत को महिला के शरीर से भार निकलने की लिए   जमकर मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई। जहां पुलिस को जानकारी मिलते ही मामले की जाँच में जुटी गई है  जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के कंटगी थाना अंतर्गत  ग्राम कोल्हापुर निवासी मृतिका गीता नवरात्रा से रूम झूम रही थी महिला के परिजनों को किसी ने बताया की कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी मैं बाबा रहते है जिनको बाग देव और हनुमान देव आते हैं, जिनका नाम जूनियर दास मात्रे खजरी  दूसरा तामलाल बाहेश्वर अर्जुन नाला निवासी हैं, जहां वह सब ठीक कर देगे  बीमार महिला को लेकर ग्राम खजरी पहुंचे जहां बाबा ने कहा कि रात 12 बजे के बाद पूजा होगी ।वहीं बाबा ने परिजनों के सामने बीमार महिला को बाल पकड़कर पीटाओर  दातों से काटा जो सिलसिला एक घंटा तक चलता रहा वहीं बीमार महिला की हालत गंभीर हो गई और महिला बेहोश हो गई उसके बाद परिजनो ने महिला को कटंगी के सिविल  अस्पताल लेकर आए जहां  महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने कटंगी थाने में दी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों कथित पंडों को हिरासत में लेकर दोनो के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस  मामले पुलिस  जांच जुट गई है


 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages